बुजुर्ग महिला से 1.40 लाख लूटने का बहेडी का आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद फतेहपुर के ऊंचापुल की रहने वाली 90 वर्षीय महिला से 19 अप्रैल को फतेहपुर के पास लूट करने के आरोपी को मुखानी पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी जेल भेज दिया है। लोहरियासाल मल्ला के रहने वाली बुजुर्ग महिला के भतीजे तनुज नैनवाल ने मुखानी पुलिस को तहरीर दी थी। तनुज के मुताबिक बीते 19 अप्रैल की शाम 6.30 बजे उनकी 90 वर्षीय बुआ बसंती देवी कठघरिया रिश्तेदार के घर जा रही थीं। फतेहपुर के पास किसी व्यक्ति ने उन्हें डरा-धमकाकर सोने के कुंडल और मंगलसूत्र लूट लिया। लूटे हुए जेवरात की कीमत 1.40 लाख रुपये थी। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई मनोज सिंह अधिकारी, हेड कांस्टेबल उमेश चंद जोशी और सिपाही पूरन सिंह को लगाया गया था। क्षेत्र मे लगे सरकारी व निजी करीब 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सोमवार की देर रात आरोपी को बजुनिया हल्दू को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी यूपी के बरेली जिला स्थित बहेड़ी तहसील के गांव मकरंदपुर का रहने वाला दिलीप मौर्य पुत्र बहादुर मौर्य है। वर्तमान में वह कठघरिया स्थित बजुनिया हल्दू में किराये में रह रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।