बीसीसी चैम्पियन ट्राफी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

बिहार:वैशाली(हजीपुर)बीसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2018-19 का 21 वां संस्करण का उदघाटन मैच आज दिनांक 25 दिसंबर 18 को नारंगी सरसीकन के ग्रीन ग्राउंड मे ‘रसूलपुर पकड़़ी बनाम मंजिया के बिच खेलाया गाया। जिसमे मंजिया के टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । वही रसूलपुर पकरी ने टॉस हारकर फिलडिंग करने पर मजबूर हुआ। जो की यह खेल लेट होने के कारन 12 ऑभर का खेलाया गया। जिसमे मंजिया के टीम ने 12 ऑभर खेलकर 7 बिकेट खोए और 144रौन बनाए । वही रसूलपुर पकरी के टीम ने टॉस हारकर 99 रन बनाए 8 विकेट खोकर और वह 46 रन से हार गया। इस मौके पर हजारों- हजार की संख्या मे लीग इकठ्ठा हो खेल का आनंद उठाया,तथा मैच को सफल बनाया। वही वय्वथापक सुनिल पासवान ( खेल एवं कला संस्कृति प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव लोजपा)विजय यादव , मिन्टू कुमार गुड्डु पासवान एवं संभू कुमार, नितेश कुमार ,रन स्कोरर मिन्टू जी एम्पायर महोदय विजय जी एवं चुन्नू जी ।थे
मुख्य अतिथि श्री हरेन्द्र राय पैक्स अध्यक्ष (बकसामा पंचायत), ने रिवन काटे एवं वलेशवर शाह मुखिया ने फिलडिग किए, वही हरिन्दर राय ने बैटिंग किया,वह खेलकर बच्चो का सिखलाए।
मधौल पंचायत के मानीय मुखिया श्री वालेशवर शाह,जिला परिषद अशोक कुमार अकेला ,
मधौल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्री फुलदेव राय, मधौल पंचायत के सरपंच माननीय श्री लक्ष्मण पंडित ,डॉ. कैलास ठाकुर,शिक्षक अरविंद चौधरी, रामनिवास पासवान , रघुनाथ पासवान ,पशुराम पासवान,जय शंकर कुमार ,उमेश पासवान ,
डॉ.नरायन ठाकुर, प्रकाश पासवान,आदि उपस्थित थे।

नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।