बीएसएफ के सहायक कमांडेंट जबर सिंह के शहीद होने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर

*भतीजी की शादी के लिए आज आना था घर ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
*आज शाम पार्थिव शरीर पहुचेगा गांव
*परिवार ही नही गांव में भारी शोक
*कई घरों में आज नही जले चूल्हे
*जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने परिवार को जनपद की ओर से 25 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा
*एसपी देहात एसडीएम सीओ ने अंतिम संस्कार स्थल का जायजा लिया

नकुड़/ सहारनपुर- देर शाम जैसे ही गांव भैरमऊ में यह खबर आयी कि गांव का सपूत जबर सिंह जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फेके गए ग्रेनेड हमले में सहायक कमांडेंट जबर सिंह शहीद हो गया है तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी 35 वर्षीय जबर सिंह को बचपन से ही फ़ौज में भर्ती होने का शौक था जबर सिंह के चचेरे भाई मोहन ने बताया कि वर्ष 2002 में सीआईएसफ में बतौर कांस्टेबल नियुक्त होने के बाद वह 5 वर्ष बाद ही बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हो गया था वही से विभागीय परीक्षा पास कर सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हो गया था
जबर सिंह की ही यूनिट में तैनात अभी हाल ही में छुट्टी पर आए हुए विनोद ने बताया कि जबर सिंह जी वर्तमान में सांबा सेक्टर की मंगू चक चौकी पर तैनात थे और वो बहुत ही बहादुरी के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करने की हिम्मत रखते थे वही सोमवार शाम पाकिस्तान की ओर से किये गए हमले में जबर सिंह जी शहीद हो गए
शहीद जबर सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था
और उसके अपने दो बच्चे 8 वर्षीय हर्षित व 5 वर्षीय अंजीता व पत्नी रविता को रोता बिलखता छोड़ गया है वही बड़े भाई तेजपाल जिसकी लड़की की शादी आगामी 13 दिसम्बर को होनी थी उसने रोते बिलखते बताया कि भाई को जहॉ शादी के जश्न में शामिल होना था वही वो पूरे गांव ही नही क्षेत्र को भी रोता छोड़ गया है
वही आज देर रात शहीद के पार्थिव शरीर के पहुचने की संभावना के चलते प्रशासनिक अधिकारियों एसपी देहात विधा सागर मिश्र ,एसडीएम युगराज सिंह, सीओ यतेंद्र नागर कोतवाल मुकेश कुमार गौतम ने अंतिम संस्कार स्थल का जायजा लिया
वही इस खबर से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर के चलते गांव भैरमऊ में कई घरों में चूल्हे तक नही जले।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।