कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान के लिए महामहिम कुलाधिपति को भेजा ज्ञापन

बिहार/ छपरा-सारण जिला के राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान के लिए , प्रदेश के महामहिम कुलाधिपति सहित शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। विदित हो कि इस कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी 1 महीने पूर्व भी राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर 22 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद प्रशासनिक पहल पर उनका धरना समाप्त किया गया लेकिन उनकी मांगे स्वीकार्य नहीं हुई साथी 7 महीने सॉन्ग का वेतन भी लंबित है। जिसको लेकर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों के आलोक में पुनः राजेंद्र कॉलेज परिसर में धरना पर बैठने का सहारा लिया है। आंदोलन के क्रम में धरना पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि दशहरा दीपावली एवं छठ पूजा में भी वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से वे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं उन्होंने कहा कि उनकी 7 सूत्री मांगों पर विचार करने एवं लंबित वेतन का भुगतान करने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कॉलेज के प्राचार्य एवं कुलपति के खिलाफ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए इस मौके पर नवीन कुमार सिंह नवल सिंह लालमुनी देवी महमूद आलम गणेश राम महेंद्र राम शंभू प्रसाद सावन राय रामबाबू राम, अरुण कुमार सिंह राम इकबाल सिंह ईश्वर प्रसाद यादव विंध्याचल प्रसाद सत्यनारायण शर्मा विनोद प्रसाद ललन सिंह योगेंद्र राय जगरनाथ प्रसाद अनिल कुमार चंद्रमा प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।। -गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।