लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीएड टीईटी- 2011 संघर्ष मोर्चा अपनी नियुक्तियाँ सुनिश्चित कराने के लिए लखनऊ के GPO पर एकजुट हुआ। आगे आमरण अनशन की कर रहा है मोर्चा तैयारी ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्ति देने के लिए तरह-तरह के अड़ंगे लगाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। भाजपा के जिन नेताओं ने कभी संसद में यह मुद्दा उठाया था आज वह भी मिलने का समय नहीं दे रहे। ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हैं और उनकी न्याय मिलने की आस भी टूट रही है। देश भर से जुटे अभ्यर्थी ने कहा कि अगर 1 हफ्ते में उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो अब वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में वीरेंद्र पाल सिंह राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-अनुज मौर्य की रिपोर्ट लखनऊ