हरिद्वार – बीइंग भगीरथ के तत्वावधान में शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शो व काव्य रचनाओं को याद करते हुए स्वच्छता अटल दीवार का निर्माण किया गया। शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र की दीवार पर अटल जी के कविता संग्रह ‘भारत कोई भूमिका का टुकड़ा नही‘ के साथ अटल जी का चित्र बीइंग भगीरथ के वाॅलंटियर ओम व राजेश चन्द्र ने बनाया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम स्वच्छता की दीवार के बाद यह अटल दीवार बनाने का सराहनीय कार्य है। जो आज के युवाओं को दीवार से प्रेरणा तो मिलेगी ही साथ ही भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन का लाभ भी युवाओं को प्राप्त होगा। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि शिवालिक नगर को बीइंग भगीरथ टीम के साथ मिलकर स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय नगर पालिका के रूप में स्थापित किया जाएगा। अटल जी के जीवन आदर्शो को प्रचारित प्रसारित करने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। राजनीति के अजात शत्रु कहे जाने वाले अटल जी का पूरी देश दुनिया में सम्मान था। विपक्षी दल भी उन्हें पूरा सम्मान देते थे। उनकी सोच से प्रेरणा लेते थे। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में स्थापित की गयी स्वच्छता दीवार की सफलता के बाद शिवालिक नगर में बनाई गयी अटल दीवार पर उकेरे गए अटल जी के चित्र व उनकी कविताएं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। उस स्थान को नगर पालिका के सहयोग से सौंन्दर्यकरण कर उस स्थान को सदैव अटल का नाम दिया जाएगा। धर्मेन्द्र विश्नोई व उज्जवल पंडित ने बताया कि राजेश चंद्र व ओम द्वारा अटल दीवार पर रचित उनके काव्य संग्रह व सुन्दर चित्रण शिवालिक नगर पालिका को भव्यता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। अन्य युवा भी इस दीवार पर लिखी पंक्तियों से प्रेरणा लेंगे। इस अवसर पर देवकीनंदन पुरोहित, वीरेंद्र बोरी, पंकज चैहान, मोहित विश्नोई, विपिन सैनी, वेणु त्यागी, शिवम अरोड़ा, जितेंद्र चैहान, शिवालिक नगर शिव मंदिर समिति के सदस्य अभिनव चैहान, डिम्पी शर्मा आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद