बिहार/मझौलिया(प. च.)प्रखण्ड क्षेत्र के महनागनी पंचायत स्थित वार्ड नम्बर दो पारस पकड़ी निवासी पूर्व शिक्षक हरेन्द्र सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह नवीन आदर्श विद्या मंदिर सरिसवा से बिहार बोर्ड का परीक्षा दिया था।पूर्व शिक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया की मेरा पौत्र शिवम कुमार सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसको 383 अंक प्राप्त हुये है। शिवम कुमार के उतीर्ण होने पर दादा हरेन्द्र सिंह सहित परिजनों ने शिवम कुमार को मिठाई खिलायी।वही शिवम के उतीर्ण होने से परिजनों में काफी खुशी का माहौल है। वही शिवम कुमार सिंह का कहना है की आगे मैं प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी करूँगा इसके जिले से बाहर किसी महा विद्यालय में नाम लिखवाने का विचार बना रहा हूँ।इधर शिवम कुमार का कहना है की इस सफलता की श्रेयः माता पिता के कुशल अनुशासन और साठी गांव निवासी गुरु गयासुद्दीन सर को जाती है। शिक्षक श्री सिंह ने कहा की पुत्र शिवम के उतीर्ण होने पर मैं काफी गर्भवानवीत हो रहा हूँ।अपने पुत्र को सही संस्कार दे बिहार बोर्ड के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राजू शर्मा की रिपोर्ट