थाना प्रभारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को दी हिदायत: प्रतिबंधित दवाई बेची तो होगी बड़ी कार्यवाही

रुड़की/हरिद्वार-कलियर थाने में मेडिकल संचालको की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे थाना प्रभारी ने प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने की हिदायत दी।

कलियर थाने में आयोजित बैठक के दौरान थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवाइया न बेचें। अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई बेचती पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने मेडिकल संचालको को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी मेडिकल संचालक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयों को न बेचे। अगर कोई मेडिकल संचालक प्रतिबंधित दवाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ जिस मेडिकल संचालक के पास लाइसेंस नही वो भी अपने लाइसेंस बनवाए।उन्होंने कहा कि जल्द ही कलियर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लोगो जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।कलियर मेडिकल एसोसिएसन के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद ने कहा कि कोई भी मेडिकल संचालक किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाईया नही बेचेगा। और लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी मेडिकल संचालको ने थाना प्रभारी को किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयां नही बेचने का आश्वसन दिया।इस मौके पर कलियर मेडिकल एसोसिएसन के अध्यक्ष डॉक्टर शहज़ाद, महासचिव डाक्टर यूनुस, फैसल खान, डाक्टर मौसम अली, कुर्बान, रिजवान,राजू , पप्पू, शहजाद, अहतशाम, वेदपाल,अलीजान , समीर, आरिफ, नफीस, जावेद, आदि मेडिकल संचालक मौजूद रहें।

– इरफान अहमद,रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।