बिहार: दयालपुर रेल चक्का कारखाना सड़क को ग्रामीणों ने किया घण्टो जाम

बिहार- सारण(छपरा )जिला के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित लालागाछी गांव के सैकड़ों महिला पुरुष ग्रमीणों ने बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नही लगाये जाने के विरोध में दरियापुर रेल चक्का फैक्ट्री सड़क को घण्टो जाम कर दिया।बताया जाता है कि गत सोमवार को आई आँधी तूफान में लालागाछी गांव का ट्रांसफार्मर एक घर पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके लेकर ग्रामीणों ने विजली विभाग के वरीय अधिकारियों तक इसकी जानकारी दी गई लेकिन तीन दिन बाद भी ना बिजली का पोल खड़ा हुआ और ना ही ट्रांसफार्मर लगा जबकि उपभोक्ताओं द्वारा इसके लिये बारम्बार सोनपुर जे ई को बताया जा रहा था लेकिन जेई द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लालागाछी गांव के पास ही रेल चक्का कारखाना रोड पर बांस,बल्ला बिजली का पोल रखकर सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया रोडजाम कि सूचना नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI रामविनय राय और सैफबलों को जामस्थल पर भेजा पुलिस ने जामस्थल पर पहुंच कर रोड जामकर रहे लोगो से बातचीत कर जाम हटाने के लिए कहा तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही उलझ गया लाख समझाने के बाद भी जाम नही हटा करीब दो घंटे तक रेल चक्का कारखाना सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।