बिहार: वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के करहटिया बुर्जुग निवासी अशोक राय के दरवाजे पर सोमवार को राजद कार्यकर्ता की ओर से सत्तू पाटी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक तेज प्रताप यादव ने शामिल होकर जनता की समस्या को सुनी , और निदान करने का आश्वासन दिया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री यादव ने जनता के घर – घर जा कर समस्या सुनी । साथ में चेहराकलां के बिडियो अवधेश कुमार राय से अमल करने की बात कही। पूर्व मंत्री ने साईकिल से क्षेत्र में घुमा , चारामिल से चारा काटकर गाय माता को चारा डाली, और भाजपा व आर आर एस वालो पर जमकर तंज कसी। करेला के खेत में घुमकर ग़रीबी और अमीरी में दूरी कम करते हुए चापाकल पर स्नान किया। राजद प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय ने श्री यादव का आभार प्रकट करते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं को सहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे थे। सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार