बिजुआ ब्लाक की भीरा पीएचसी उड़ा रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां

लखीमपुर /बिजुआ – बिजुआ ब्लाक की भीरा पीएचसी का बुरा हाल है।इसे देखकर कहा जा सकता है कि बाकई में यहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडायीं जा रही है।

जानकारी के अनुसार सीएचसी ,पीएचसी ,उपकेंद्र में गन्दगी और बदहाल व्यवस्था का बोलबाला है बिजुआ ब्लाक का स्वास्थ्य विभाग यूपी सीएम के स्वच्छ्ता अभियान को मुँह चिढ़ता हुआ लग रहा है। एक तरफ सरकार मरीजो को खुले में शौच मुक्त अभियान चला रही है वही स्वास्थ्य महकमा मरीजो को खुले में शौच जाने को मजबूर रहा है भीरा पीएचसी में फटे नुचे बेड मरीजो को नसीब हो रहे जबकि सरकार बेहतरीन स्वस्थय के दावे कर रही है।भीरा पीएचसी में शौचायल में गंदगी है जिसके कारण मरीजो को बाहर शौच करना पड़ रहा है। इससे मालूम चलता है कितना निरीक्षण होता हो और कितना संजीदा है जिले के अधिकारी जो योगी शासन की छवि धूमिल करने पर उतारू है ।

रिपोर्ट-कृष्ण कांत मौर्य,लखीमपुर
कृष्ण कान्त मौर्य लखीमपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।