शाहजहांपुर /अल्हागंज – नगर एव ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत चोरी कर विभाग को चूना लगा रहे 51 लोगो के विरुद्ध पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्र मे लम्बे समय से विभागीय कर्मचारियों के संरक्षण मे विद्युत चोरी हो रही थी। जिसके चलते कनेक्सन धारी विद्युत उपभोक्ताओ को लो बोल्टेज तथा ट्रिपिंग का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायतें विभाग के बड़े अधिकारियों से की जा रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक्सइएन के निर्देषन मे विभाग की चार टीमों ने अल्हागंज तथा हलूनगला गांव मे अचानक छापेमारी की जिसमें तमाम कटिया तथा मीटर की केबिल से विद्युत चोरी के तमाम मामले प्रकाश मे जिसकी फोटोग्राफी भी की गई। सभी विद्युत चोरो की एक लिस्ट बनाकर अधिकारी अपने साथ ले गए। और मंगलवार की साम को जेई कुमार विकल्प ने 51 विद्युत चोरो के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। ज्ञात रहे रविवार की रात मे विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अचानक छापेमारी की थी जिसमें तमाम धनी लोग पकडे गए जो एसी, समर सहित भारी विद्युत उपकरण चला रहे थे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा