बासेरा चढ़ाने बड़ी माता मंदिर गयी तीन महिलाओं से चोरो ने छीना गले से मंगलसूत्र व जंजीर

कोंच(जालौन) दिन शुक्रवार को सुबह करीब छः बजे भगतसिंह नगर स्थित प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर पर उस समय भारी हड़कम्प और हो हल्ला मच गया जब बासेरा चढाने आयी तीन महिलाओं के साथ महिला चोरो ने गले मे पढी जंजीर और मंगलसूत्र छीन कर रफा दफा हो गई इस वारदात का शिकार हुई महिलाओं ने काफी हल्ला मचाया और अपने अपने परिजनों बुलाया और इसकी सूचना पुलिस को भी दी मौके पर पुलिस भी पहुची लेकिन माल बरामद करने में नाकाम रही मिली जानकारी में शुक्रवार को बासेरा चढ़ाने के लिए नगर की बढ़ी सँख्या में महिलाएं अपने अपने घरों से निकलकर सुबह के समय नगर के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर में पहुची तभी भारी होने के कारण मंदिर मुहल्ला प्रताप नगर निवासी कमलादेवी पत्नी नारायण दास भदौरिया और प्रताप नगर की ही वीरेंद्र बहरे की पत्नी मीरा और जयप्रकाश नगर निवासी चतुर्भुज चन्देरिया की बहन मौरतवा मध्यप्रदेश निवासी केसर मंदिर पर आई हुई थी पूजा अर्चना और बासेरा चढाने के दौरान किसी महिला चोरो ने सोने का मंगलसूत्र व सोने की जंजीर को गले से छीनकर अपना काम करके रफूचक्कर हो गई जब गले में मंगलसूत्र व जंजीर न होने के कारण महिलाओं ने शोर शराबा शुरू कर दिया और इस घटना को सुनकर मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुट गई और मौके पर भी पुलिस आ गई पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आखिर किसी महिला ने ही यह वारदात की है मौके पर पहुची पुलिस ने तीन महिलाओं को पकडकर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही हैं फिलहाल इस बड़ी चोरी की घटना को लेकर नगर में भारी रोष व नाराजगी देखी गई है लोगो का मानना है कि इस चोरी की घटनाओं में कोई नया गैंग सक्रिय हो गया है जो इस तरह की घटना करने में लगा है

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।