बाल मेला फन एण्ड फूड कार्निवाल बाल मेला 2018 का हुआ आयोजन

आजमगढ़ – नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को बाल मेला फन एण्ड फूड कार्निवाल बाल मेला 2018 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया, तत्पश्चात गणेश वन्दना बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। बच्चों एवं अध्यापकों के सहयोग से लगाए गये बाल मेले तथा विशेष रूप से बनायी गयी पर्यावरण के प्रति सचेष्ट करती हुई रंगोली को देख दर्शक एवं मुख्य अतिथि महोदय भाव विभोर हो गये और बच्चोें के हुनर की सराहना की। मेले में विविध प्रकार के खान पान एवं गेम्स की लगभग 35 दुकानों की सजावट देखते ही बनती थी। रंगा रंग कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत नृत्य आदि को देख दर्शक खुसी से झूम उठे। इसमें बच्चों की रचना व व्यवस्थापन क्षमता स्पष्ट दिख रही थी। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि ने अपने सम्बोधन में कहाकि यह आयोजन विद्यालय प्रबन्धन की कार्यकुशलता एवं बच्चों की क्षमता स्पष्ट झकलती है ऐसे आयोजन से बच्चों में कुछ कर गुजरने का साहस उत्पन्न होगा । नपाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहाकि बच्चे ही देश के भविष्य है इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता की वृद्धि होती है। पूर्व सांसद बलिहारी बाबू एवं चिल्ड्रन कालेज के प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी ने बच्चों के आयोजन की सराहना की। प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहाकि एसे कार्यक्रमों के लिए हमारी तरफ से सभी संसाधन उपबल्ध कराए जायेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एसपी दास, कोआर्डिनेटर राजेश यादव, कंचन यादव एवं सलाहकार आरआर यादव सहित तमाम सभ्रांत जन उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।