बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मशहूर अदाकारा मनीषा कोइराला ने सराहा काशी का विकास

वाराणसी- मशहूर अदाकारा मनीषा कोइराला अपने निजी कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुची । काशी पहुचने के बाद मनीषा कोइराला ने बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के विधिवत दर्शन पूजन किये।पूजन करने के बाद महंत शंकर पूरी ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, एवं प्रसाद दिए।
दर्शन पूजन करने के बाद
मनीषा कोइराला से जब काशी के विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”बहुत ही अच्छा लगता है, हमेशा यहां जब भी आती हूं, क्योंकि मैं यहाँ हम पढ़ाई भी की हूं। काशी आने के बाद मन बहुत प्रसन्न हो जाता है। काफी कुछ अच्छी चीज़ें हुई हैं। बदलाव हुआ है, चाहे वो बाबतपुर एयरपोर्ट रोड हो, या कोई फ्लाईओवर या पल हो और भी कई अच्छी अच्छी चीज़ें हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को मनीषा को कोइराला ने बहुत अच्‍छा बताया है।बातचीत के दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि अभी भी बहुत कुछ अच्छा होना बाकी है, क्योंकि काशी एक ऐसी जगह है, जिसे आप संभाल कर आगे और बदलाव की तरफ ले जा सकते हैं।
काशीवासी न बदलें
इस दौरान मनीषा को ”मेरी काशी” पुस्तक भी दी गयी। मनीषा से जब पूछा गया कि काशी को कैसे देखना चाहती है तो उन्होंने कहा, ”मैं तो चाहती हूं की भौतिक रूप से बदलाव आये। अच्छी बिल्डिंगें और रोड बने। काशी साफ़ और सुन्दर हो, लेकिन आध्यात्मिक रूप से हमारा पुराना कल्चर जो है वो सदैव ऐसा ही रहे, जो हमारी लिखाई पढ़ाई, आध्यात्मिक दर्शन और आदर और नेचर है वो हमेशा बना रहे है।” मनीषा कोइराला के अनुसार ”एक बनारसी, एक काशीवासी का व्यवहार बहुत ही प्यारा, बहुत अच्छा होता है, वो हमेशा बना रहना चाहिए।”
मनीषा कोइराला से राजनीति में आने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”जनसेवा ज़रूर करना चाहूंगी, जहां मुझे इतना प्यार और आदर मिला है, ये मेरा कर्तव्य बनता है। इसके लिए मुझे राजनीति का रास्ता नही हो सकता और हो भी सकता है तो अभी निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना नहीं है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।