हरियाणा/रोहतक- जीन्द रोड स्थित बाबा बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल में आज बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नए सत्र में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में बच्चे बहुत आकर्षक लग रहे थे।
क्यूट स्माईल बेबी का अवार्ड जगन को, स्टाईलिश बेबी का खिताब पीयूष को, एक्टिव बेबी दीक्षा, इनोसेंट फेस परी, बैस्ट डांसर का खिताब रीतिका, बेस्ट फैंसी ड्रैस अक्षत और गौरिश, शो स्टॉपर ईवान और स्पार्किंग आईस का खिताब वंशिका को मिला। सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल प्राचार्या रोजी आहूजा ने कहा कि आज की पीढ़ी बहुत प्रतिभाशाली है। वे हर परीक्षा या टास्क को अच्छे से पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान किया जाता है, जिससे वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन सकें एवं उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
– रोहतक से हर्षित सैनी