मुगलसराय – क्षेत्र के कबाड़ व्यवसाई से कुछ दिनों पूर्व रंगदारी मांगने के लिए बार बार दी जा रही धमकी के तहत गठित की गई पुलिस टीम को बीती रात्रि एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी पुलिस को बाबर गैंग के दो शातिर अपराधी सहित असलहे बैलेनो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विगत दिनों पुर मुगलसराय क्षेत्र की एक कबाड़ व्यवसाई को बार-बार WhatsApp व 8 अंकों के इंटरनेट नंबर से रंगदारी के लिए फोन आ रहे थे जिससे भयभीत व्यापारी ने पुलिस को पूरी जानकारी दी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह ने स्वात टीम व मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम को इस मामले को सौंपा पुलिस टीम को विगत रात्रि मुखबिर से सूचना मिली की कबाड़ व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले बाबर गैंग के दो इनामी अपराधी Maruti बलेनो कार से भारी मात्रा में गांजा लेकर बेचने के लिए कहीं जा रहे हैं सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के पास नाकेबंदी कर इन्हें धर दबोचा पुलिस ने जब अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर का एक असलहा दो खोखे वह एक जिंदा कारतूस मिला जबकि कार की तलाशी ली गई तो उसमें बोरे में भरकर रखे गए 42 किलो गांजा भी बरामद हुआ पुलिस ने सभी को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वाराणसी के मारवाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी देवरिया जेल में निरुद्ध अजय यादव के द्वारा संचालित बाबर गैंग के लिए हम कार्य करते हैं देवरिया जेल में निरुद्ध अपने आका की जमानत के लिए रंगदारी मांगने का काम किया जा रहा था और अपने खर्च के लिए हम लोग गांजे की तस्करी कर इलाहाबाद और मिर्जापुर के आसपास जिलों में बेचने का कार्य करते हैं पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया ।पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर पटेल 25 हजार रुपए तो सत्यजीत पटेल ₹15000 का इनामी अपराधी है जिनके ऊपर कई संगीन अपराधों के लिए वाराणसी मिर्जापुर सहित कई जिलों के दर्जनों थानों में आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है।
– सुनील विश्राम
बाबर गैंग के 2 इनामी अपराधी गिरफ्तार : व्हाट्सप से मांगी जा रही थी रंगदारी
