बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मजदूर से नगदी और मोबाइल लूटा

*बिना नम्बर प्लेट के बाइक पर सवार थे बदमाश ।

*भाग रहे बदमाश ने पूल में मारी ठोकर बाइक व चप्पल छोड़ फरार

*अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश हुए फरार

बिहार/मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा और बेख़बरा के बीच बीती रात्रि चिमनी से काम कर घर वापस लौट रहे मजदूर गुरचुरवा निवासी रामानंद यादव का पुत्र प्रमोद कुमार यादव से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले तो पिपर पाती पुल का रास्ता पूछा उसके बाद उस मजदूर को डरा धमकाकर लूटना चाहा। मजदूर ने भी उन तीनों से नही डरते हुए भीड़ गया । तथा हाथा पाई होने लगीं। लेकिन तीनो बदमाशों ने हावी होकर उक्त मजदूर की जेब से 5 हजार रुपये नकदी और एक मोबाइल निकालकर फरार हो गए।इस दौरान मजदूर के जोर जोर से चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़ कर आए। तब तक अंधेरे का लाभ उठाते हुए तीनो बदमाश भाग खड़े हुए । बताया जाता है कि भागने के क्रम मे बाइक सवार ने नवनिर्मित पुल में ठोकर मार दी तथा घायल हो गया । इधर ग्रामीणों ने आस पास काफी खोजबीन की तथा नवनिर्मित पुल के पास बाइक को गिरा पाया । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थनीय सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी को दी । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच सरपंच पति ने इसकी जानकारी दुरभाष पर मझौलिया थानाध्यक्ष को दी । अगले दिन सरपंच पति के नेतृत्व में पीड़ित और ग्रामीण इस घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष को दी तथा बाइक को पुलिस को सौप दिया । थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ।अनुसंधान शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि काले रंग का सुपर स्प्लेंडर बाइक है जिसपर नम्बर प्लेट नही है । जिसका चेचिस नंबर MBLJA O5EME 9A00948 है । पुलिस बाइक मालिक का पता लगाने में जुट गई है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।