बरेली। बहेड़ी-शीशगढ़ मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने यात्री शेड से जा टकराया। जिससे यात्री शेड भरभरा कर गिर गया। ट्रक मे बैठे चालक सहित चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रक से निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी मृतक आशिम 25 वर्ष पुत्र नन्हें अपने ही ट्रक से बजरी बजरफुट डालने का काम करता था। गुरुवार की रात्रि को शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बसई से बजरी डालकर ट्रक से घर वापस लौट रहा था। देर रात्रि शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर ढकिया ठाकुरान मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री सेड से टकरा गया। जिससे यात्री सेड से टकराकर ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री सेड भी भरभराकर गिर गया। ट्रक चला रहे चालक आशिम व ट्रक मे बैठे उसके गांव के ही आरिफ पुत्र नसरुद्दीन, छोटन पुत्र सब्बीर व मुजीव पुत्र मुंशी सहित चारो लोग गम्भीर घायल हो गए। सूचना पाकर चौकी मानपुर इंचार्ज एसआई राममेहर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को ट्रक से निकालकर इलाज को बरेली भेजा। जहां अस्पताल मे चालक आशिम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायल तीन लोगों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है। आशिम की मौत की खबर पाकर परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक आशिम दो भाइयों मे बड़ा था। आशिम की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। मृतक की मां अशुदन का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव