बहनों को भा रहीं मोरपंख व मोती वाली राखियां

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। भारतीय संस्कृति से जुड़ी चंदन, रुद्राक्ष और तुलसी आदि से बनी राखियां सभी की पहली पसंद बनी हैं। मोर पंख व मोती वाली राखियों की भी खूब बिक्री हो रही है। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में राखी की दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भाइयों की कलाई पर सुंदर राखी बांधने के लिए बहने राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। हालांकि इस बार कोई नई राखी बाजार में नहीं आई है। शहर के कुतुबखाना, सिविल लाइंस, संजयनगर, शहामतगंज, राजेंद्रनगर स्थित बाजार में राशियों की दुकानें लगी हुई। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में सीको वाली गली, लोधीनगर चौराहा शाही चौराहो पर दुकानें राखियों से सजी हुई हैं। व्यापारी राजेश अग्रवाल बताते हैं कि इस बार कोरोना के चलते राखियों के दामों में पांच फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। बाजार में पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी मौजूद हैं। सस्ते धागे भी बाजार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 10, 20, 30, 50, 100 से लेकर 300 रुपये तक की राखियां दुकानों पर सजी हैं। दुकानदारों ने सबसे ज्यादा बिक्री मोरपंख व मोती वाली राखियों की होने की बात कही। कुतुबखाना पर राखियों की दुकान लगाने वाले कुलदीप पटवा ने बताया कि राखी का त्यौहार नजदीक आते ही महिलाओं का आना शुरू हो जाता है। वह प्रत्येक वर्ष राखी की दुकान लगाते हैं। इस बार कोरोना के चलते राखियों के दावों में 5 से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *