बसंत पंचमी पर बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी की जमकर पतंगबाजी

*बच्चो ने पतंगबाजी को बताया सेहत के लिए फायदेमंद

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में वसंत पंचमी पर पतंगबाजी का चलन पुराना है। खासकर बच्चो और युवा किशोरों में इसके प्रति दीवानगी देखते ही बनती है मंगलवार को वसंत पंचमी पर्व पर बच्चे के साथ साथ बड़ो ने जमकर पतंगबाजी की। सुबह तड़के ही स्नान व मां सरवस्ती की पूजा अर्जन कर लोग अपने मकानों की छतों पर चढ़। वसंत पंचमी पर लोगों ने जमकर पतंगबाजी की। सुबह से ही आसमान पतंगों की सतरंगी छटा से सराबोर नजर आया। घरों की छतों पर ये काटा वो काटा का शोर ही सुनाई दिया। पतंगों की दुकानों पर पूरे दिन भीड़ उमड़ी रही। बच्चो का कहना है कि पतंगबाजी का अपना लग आनंद है और इसी बहाने पूरे शरीर की कसरत भी हो जाती है।

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।