बरेली में 1447 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास 

बरेली। बुधवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करने बरेली आ रहे है। इस बार सीएम योगी बरेली मे 1447 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही माना जा रहा है। वह प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिये निकाय चुनाव के समीकरण भी साधेंगे। आने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी इस जन सम्म्मेलन को देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 03.55 बजे हैलीकॉप्टर से शाहजहांपुर से बरेली पुलिस लाइन पहुंचेगे। उसके बाद यहां से 4 बजे बरेली कॉलेज मे भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी सम्मेलन स्थल पर ही स्मार्ट सिटी, नगर निगम, सेतु निगम, पीडब्लूडी और बरेली विकास प्राधिकरण की लगभग 1447 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें ज्यादातर काम बीडीए के है। लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थर बनकर तैयार हो चुके है। मुख्यमंत्री 5.30 बजे विकास परियोजनाओ का लोकार्पण करने के बाद वह पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल के यहां वैवाहिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे। 6:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। मंच पर सीएम योगी के अलावा जिले के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, सांसद, तीनों जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत 17 लोग शामिल होंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।