बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकार गंभीर : विधायक डॉ डीसी वर्मा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यही बच्चे बड़े होकर ज्ञान व तकनीक के माध्यम से देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे। बच्चों का भविष्य सुधारने तथा उन्हें अच्छी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी। यह बाते मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने शुक्रवार को गोद लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध मे बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित करते हुए कही। नि:शुल्क यूनिफॉर्म का वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्ति संकल्प अभियान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक ने बताया कि हम सबको अपने आप को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इसके लिए भीड़ भाड़ में जाने से बचें, बच्चों व बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखे व मास्क का प्रयोग अवश्य करे। विद्यालय में कराए गए विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी की प्रसंशा करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आशीर्वाद दिया। भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हर्षवर्धन सिंह को सम्मानित किया। पालीथीन से मुक्ति के लिए शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, रेड रोजेज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना, प्रेटी पेटल्स किड्स जोन के प्रबंधक दिनेश पांडेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कुलवीर सिंह, अजीत सिंह सोमवंशी, अरविंद सिंह, रविन्द्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, दिग्विजय पाल समेत अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।