हरिद्वार/रूडकी- रूड़की महिगरन के बंदा रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया हमले में एक ही पक्ष के दो महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है वही हमला करने वालो ने गर्भवती महिला को भी नही बक्शा गर्भवती महिला की हालत नाजुक बनी हुई है महिलाओ का आरोप है आरोपियों ने महिलाओ के कपड़े तक फाड़ दिए । मौके पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच मे जुट गई है वही आरोपी अपनी दुकान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
दरअसल कल रात एक बच्चा पास की दुकान से सामान लेने गया था बच्चे की गलती इतनी थी उसने बिना पूछे कुछ खाने का सामान उठा लिया जिसके बाद दुकानदार ने बच्चे के थप्पड़ मार दिया यह बात बच्चे ने घरवालो को बताई आज सुबह जब बच्चे का पिता दुकान से बच्चे को पीटने की वजह पूछने लगा तो दुकानदार और बच्चे के पिता मे कहासुनी हो गयी आरोप है दुकानदार ने फोन करके बाहर से लड़को को बुला लिया जिन्होंने आते ही परिवार के लोगो पर लाठी डंडों से हमला कर दिया इतना ही नही आरोपियों ने महिलाओ को भी नही बक्शा एक गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट कर दी जिसमे दो महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में चल रहा है । वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही दुकानदार अपनी दुकान बंद करके मौक़े से फरार हो गया ।फिलहाल तहरीर के आधार पर सिविल लाईन कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है ।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट