बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में सीमित रख रही पुलिस के लिए सोशल मीडिया बड़ी चुनौती बन गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप पर लोग आपत्तिजनक धार्मिक, जातिगत, व्यक्तिगत मैसेज भेजकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में फेसबुक पर देखने को मिला। कस्बे के एक भाजपा समर्थक नेता ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। जिस पर कुछ शरारती तत्वों ने फेसबुक पर फक वाय युवा नेता और फाडू न्यूज नाम की आईडी से धार्मिक व अश्लील कमेंट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है इसकी सूचना इंटेलिजेंस अधिकारियों को दे दी गई है। नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस आईडी से भाजपा विधायक समेत नगर के सभी भाजपा नेताओं की पोस्ट पर भद्दे और अश्लील कमेंट आते थे जिसमें भाजपा नेताओं को गाली गलौज भी दी गई। नगर के भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम सिंह परमार को भी इन्ही फर्जी फेसबुक आईडी से जमकर गाली-गलौज दी गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने अधिकारियों से वार्ताकर अज्ञात आरोपी पर माहौल बिगाड़ने व अश्लील टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा युवा नेता ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व भी नगर के पत्रकार इमरान अंसारी को भी इसी तरह से अपशब्द कहे गए थे जिसका पुलिस आज तक फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले को नहीं पकड़ पाई।।
– बरेली से कपिल यादव