फीस माफी को लेकर सौंपा ज्ञापन

बरेली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार जौहरी द्वारा चलाई जा रही मुहिम ” एक संकल्प एक ही नारा स्कूल फीस माफी उद्देश्य हमारा ” की आवाज जनमानस के साथ-साथ कई संगठनों तक पहुंच चुकी है !
इसी कड़ी में आज दिनांक 20/06/2020 ( शनिवार ) को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा बरेली ने छात्रनेता अनूप यादव के नेतृत्व में प्राइवेट विद्यालयों द्वारा लिए जा रहे शुल्क को माफ करने के संबंध में जिला अधिकारी बरेली को संबोधित ज्ञापन ए•सी•एम• को सौंपा।
इस दौरान अनूप यादव ने विद्यालयों को खोले जाने के अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों की फीस माफ करने, ऑनलाइन कक्षाओं के बच्चों पर होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने हेतु ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को बंद करने वह सभी प्रकार के प्रवेश शुल्क, परिवहन शुल्क आदि को माफ करने की मांग की। सछास के विशाल गौतम ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के द्वारा अगली कक्षा में प्रोन्नत करने व हॉस्टल फीस माफ करने की मांग की।
छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान न किए जाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान सयुस के नि• महासचिव बृजेश श्रीवास्तव, यूथ ब्रिगेड के नि• जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, यूथ ब्रिगेड के नि• महानगर अध्यक्ष फहीम हैदर, एजाज अहमद, मधुनेश यादव, करन सिंह, इशर्फिल राश्मि, सौरभ वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।