बिजनौर- बिजनौर के थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के ग्राम सिकंदरपुर में नल पर पानी भरने गई एक नाबालिग युवती के साथ बहला फुसला कर घर मे बन्द करके बलात्कार की घटना ने मानवता को फिर से शर्मसार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती अपने घर के करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित हैण्डपम्प पर पानी लेने गयी जहां गाँव की एक औरत उसे बहला फुसला कर कपड़े दिखाने के बहाने अपने साथ ले गई एक कमरे में बैठा कर बाहर से कमरा बंद कर दिया जहाँ पहले से मौजूद औरत के पति ने युवती के साथ कई बार बलात्कार किया । घंटों मशक्कत के बाद परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में युवती चीख पुकार सुनकर आरोपी के घर से बरामद किया। परिजनों ने घटना की तहरीर थाने को देकर मुकद्दमा दर्ज करा दिया है।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट