फिर एक बार बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फुंका गरीब का आशियाना

शेरकोट/बिजनौर- फिर एक बार बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते गरीब का आशियाना फुंक गया ।

जानकारी के अनुसार हरेवली गाँव में बस्ती के ऊपर से गुजर रही 11हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाईन में हवा के चलते तार ढीले होने के कारण तार आपस में भिड़े और उत्पान चिंगारी गरीव के आशियाने पर क़हर बन कर गिरी जिस के कारण गरीव इमामुद्दीन का सब कुछ जल कर राख हो गया इमामुद्दीन एक गरीव मजदूर है जिसने मजदूरी करके अपनी बेटी की सादी के दहेज के लिए सामान इकठ्ठा किया था बो भी जल कर राख हो गया है इस इस स्तिथि को देख कर उस के बेटी ने भी सुध बुध खोदी और रोते रोते बुराहाल हो गया इमामुद्दीन के पशु व् मुर्गी आदि भी जल गये बा मुश्किल बकरी के बच्चे को बचाया गया और बकरी ने भी करंट के झुलसने के कारण दाम तोड़ दिया इमामुद्दीन का घर बर्बाद हो गया है इस पुनः निर्वाह की उचित इस्तिथि में आने के लिए कई दशक कड़ी मेहनत करनी पढ़ेगी समाचर लिखे जाने तक कोई सरकारी महकमे के कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नही पहुँचे थे।

– शेरकोट से अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।