फर्जी आधार और प्रमाणपत्र बनाने वाले दो युवक दबोचे, भेजे जेल

बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र मे फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास तथा अन्य प्रमाणपत्र बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया। युवक राजपुर कला गांव के बताए गए है। थानाध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव राजपुर कला निवासी अजीत कुमार, सचिन कुमार द्वारा लोगों के फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास तथा जन्म प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को राजपुर कला की एक दुकान मे फर्जी दस्तावेज बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने का काम काफी समय से कर रहे है। वह लैपटॉप में कई प्रकार के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते हैं। इसके बदले लोगों से अच्छे दामों की वसूली हो जाती है। उनके पास से दो प्रिंटर, दो लैपटॉप, स्कैनर, मोबाइल आदि उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने इस काम में दिल्ली का फरहान और गांव का ही अजीत सिंह भी शामिल बताया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय शुक्ल ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।