फर्जी आईबी अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाराणसी- बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी आईबी अधिकारी को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस फर्जी आईबी अधिकारी के पास से आईबी की कार्ड, दो मोबाइल और संदिग्ध पेपर बरामद हुआ है। लंका पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फर्जी आईबी अधिकारी कुश वत्स समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है।
गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लंका क्षेत्र में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बीएचयू मे पढने वाले छात्रो व आस पास रहने वाले छात्रो से नौकरी लगाने के नाम ठगी करता था।
घर के बाहर लगाया था आईबी का बोर्ड
लोगों को उसपर शक न हो उसके लिए इस फर्जी आईबी अधिकारी ने बकायदे अपने घर के बाहर आईबी अधिकारी का बोर्ड लगा रखा था।
धमाका कर लेता था पैसा
पुलिस ने आगे बताया की ये व्यक्ति आईबी अधिकारी बनकर लोगो को धमकाकर पैसे लेता था। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की वो पैसे कमाने के लिए इस काम को करता था।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।