पूरे देश में एक ही आवाज है कि एक बार फिर मोदी सरकार:योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़ – जनपद के लालगंज सुरक्षित सीट के अतरौलिया क्षेत्र के हैदरपुर गांव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में एक ही आवाज है कि एक बार फिर मोदी सरकार। 2014 में मोदी का नाम था और 2019 में मोदी का काम है। उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा दुर्दांत आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जिसका श्रेय मोदी को है। इस मामले मे दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा। ओसामा बिन लादेन की तरह मसूद की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस के खेमे में मातम है। क्योंकि उन्हें लगता है कि आतंकवादी उनके वोट रहे। कहा कि हमने विकास, सुशासन व राष्ट्रवाद को अपने संकल्प पत्र का हिस्सा बनाया है। विकास व राष्ट्रवाद के मुद्दे पर विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं है। अपने फायदे के लिए तुष्टिकरण की नीति को अपनाया है, देश भर में अराजकता फैलाया है। सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न किया है। विपक्षियों का दोहरा आचरण है कि एक तरफ समर्थन करते हैं तो दूसरी तरफ विरोध करते हैं जनता सब समझती है। योगी ने कहा कि मोदी सरकार की विकास की योजनाएं और कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंची है। मोदी ने आजमगढ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। चुनावी जनसभा में आजमगढ़ में दूसरी बार पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अपने ऊपर हुए हमले का एक बार फिर जिक्र किया। कहा 2007 व 2008 में आया था उस दौरान अजीत राय की हत्या हुई थी। तभी आंदोलन करने आया था। उस समय आवाज उठाई थी की अराजकता स्वीकार नहीं है। आजमगढ़ को आतंकगढ़ की धरती नहीं बनने देंगे। योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ गरीबों को एक-एक आवास मिला, चार करोड़ गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिए गये, साढे चार करोड़ श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष के बाद 3000 मासिक पेंशन योजना के तहत जोड़ा गया। 7 करोड़ गरीब महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस दिए गए, साढे नौ करोड़ गरीबों को शौचालय एक एक दिए गए, साढे 12 करोड़ सीमांत किसान को 6 हजार सलाना प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को सम्मान दिए गए।
वही विपक्षियों पर हमलावर रहे और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस प्रयोग पर प्रयोग करती है कभी दो लड़कों की जोड़ी लाती है तो कभी भाई-बहन की जोड़ी लेकर आती है लेकिन पिछली बार उत्तर प्रदेश की जनता ने कह दिया लड़कों की जोड़ी नहीं होती बैलों की जोड़ी होती है। बबुआ गुंडों का सरताज है तो बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति ,यही आरोप लगा कर 23 तारीख के पहले ही यह गठबंधन टूट जाएगा। उक्त बातें लालगंज लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में प्रचार करने आए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अतरौलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। की आप लोग सशक्त भारत चाहतेे हैं या कमजोर भारत
उन्होंने अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने पर केंद्र सरकार की विदेशी नीतियों पर परिणाम बताते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीय संयुक्त राष्ट्र के इस फैसले से खुश हैं मगर सपा बसपा और कांग्रेस में इस निर्णयसे मायूसी छा गयी, उन्होंने अपने 2007 में आजमगढ़ दौड़े का जिक्र करते हुए कहा कि 2007 में जब अजीत राय की हत्या हुई थी तब भी मैं आंदोलन करने आजमगढ़ आया था बटला कांड के बाद भी मैं आजमगढ़ आया था । और हमने कहा था आजमगढ़ को कभी अपराधियों की सडस्थली नहीं बनने देंगे। आज आजमगढ़ में बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों और साहित्य से जुड़े लोगों की धरती है
मगर सपा बसपा की सरकारों ने बड़े-बड़े अपराधी भी पैदा करवा दीये। और वही अपराधी आजमगढ़ की छवि ऐसी बनवा दिए की यहां के नौजवान कहीं नौकरी के लिए जाते हैं तो नौकरी तो दूर किराए का कमरा देना भी लोग मुनासिब नहीं समझते
ये लोग आजमगढ़ की धरती को आतंक की धरती बना कर रख दिए ।
उन्हों ने कहा आजमगढ़ वासियों की तमन्ना थी कि यहां पर एक विश्वविद्यालय हो हमने उसे भी स्वीकार कर लिया
केंद्र की नीतियों को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 4:30 करो श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना का लाभ दिया गया.
4 करोड़ गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया.
7 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. 9:30 करो गरीबो को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय दिया,
12:30 करोड़ सीमांत किसानों को ₹6000 वार्षिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिया गया 15 करोड़ नौजवानों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ दिया गया। 37करोड़ गरीबों को जनधन योजना के तहत पहले बार बैंक में खाता खोला गया। 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया । उन्होंने कहा कि 2019 में फिर मोदी सरकार बन जाने के बाद 5 एकड़ से ऊपर के भी काश्तकारों को ₹6000 वार्षिक किसान सम्मान राशि दी जाएगी ।उन्होंने बताया छोटे व्यापारियों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो उन्हें भी पेंशन देने की योजना है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेकर कहा कि राजीव गांधी कुछ स्वीकार करते थे कि अगर अगर यहां से ₹100 किसानों को देता हूं तो ₹50 दलाल चाटुकार आ जाती थी और किसानों को सिर्फ ₹15 ही मिलते थे मगर मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि जिन को जितना देना है सीधे उनके खातों में कितने पैसे आ रहे हैं ना कहीं पर कोई दलाल दिखा ना कहीं पर कोई चाटुकार दिखा उन्होंने उपस्थित किसानों से हाथ उठाकर इस पर समर्थन मांगते हुए कहा पूछा कि क्या दो हजार से कम किसी के खाते में आया है भीड़ में हाथ हिलाकर अभिनंदन करते हुए कहा नहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने किया तथा संचालन हरीश तिवारी ने की इसमें मुख्य रूप से नीलम सोनकर अरुण यादव रमाकांत मिश्रा विजय प्रकाश सिंह पुरुषर्थ सिंह, सिद्धार्थ पांडे जितेंद्र सिंह कन्हैया निषाद नीरज तिवारी रमेश सिंह रामू सहित आदि लोग थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।