फरीदपुर तहसील के समाधान दिवस मे पहुंची 116 शिकायतें, आठ का निस्तारण

फरीदपुर, बरेली। तहसील फरीदपुर में शनिवार को डीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 116 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें आठ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान केवी सिंह, ग्राम पंचायत गांगेपुर ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गांगेपुर की खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस पर डीएम ने एसडीएम फरीदपुर को निर्देश दिये कि प्रकरण मेें परीक्षणोपरान्त आवश्यक कार्यवाही करें। अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए। शिकायतकर्ता मुन्ना सिंह पुत्र टीकाराम ग्राम वंजरिया ने बताया कि मिली पट्टे भूमि पर गांव के लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस पर डीएम ने तहसीलदार फरीदपुर को निर्देश दिये कि प्रकरण में परीक्षणोपरान्त आवश्यक कार्यवही करेे। शिकायतकर्ता करुणा शंकर पुत्र श्री कृष्ण ग्राम मस्तीपुर ने बताया कि ग्राम मस्तीपुर में मेंन रास्ता पर जल भराव होने के कारण निकलना मुश्किल है। जिस पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर को निर्देश दिये कि प्रकरण में परीक्षणोपरान्त आवश्यक कार्यवही करें। शिकायतकर्ता रामवीर सिंह पुत्र रामकुमार ग्राम केसरपुर ने बताया कि विद्युत टयूबवेल कनेक्शन होने के बावजूद दो माह से बन्द पडे़ है। जिस पर एसडीओ विद्युत फरीदपुर को निर्देश दिये कि तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवारी करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार फरीदपुर विनोद कुमार, वनाधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।