फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पुलिस को चकमा देकर किसान हुए दिल्ली रवाना

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे शाहजहांपुर के 17 किसानों का एक दल ट्रैक्टर ट्राली से दोपहर के बाद फतेहगंज पश्चिमी टोल पर पहुंच गया। जिसको एसडीएम ममता मालवीय, सीओ रामानंद राय और थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने समझा-बुझाकर वापस कर दिया लेकिन कुछ दूर वापस चलने के बाद खिरका मोड़ से मुड़कर किसानों का यह दल पुलिस को चकमा देकर गांव के रास्ते होकर दिल्ली निकल गया। शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज निवासी किसान गुरनाम सिंह, गुरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, दिलबाग सिंह समेत 17 किसान ट्रैक्टर ट्राली से दिल्ली में चल रहे नए कृषि कानून के खिलाफ धरने में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर के बाद करीब तीन बजे किसानों का ट्रैक्टर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर जैसे ही पहुंचा वैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। किसानों ने टोल से ही जाने की जिद की तो पुलिस कर्मियों की सूचना पर पहुंचे सीओ रामानंद राय और थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने काफी मशक्कत के बाद समझाकर वापस कर दिया लेकिन कुछ दूर वापस चलने पर किसानों ने राहगीरों से रास्ता पूछ कर ठिरिया पेट्रोल पंप के सामने से खिरका गांव होते हुए दिल्ली के लिए निकल गए। किसानों ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह दस बजे खुदागंज से ट्रैक्टर ट्राली में राशन और बर्तन लेकर चले थे। शांति से हम दिल्ली जा रहे है लेकिन टोल पर पुलिस ने रोक लिया। अब हम गांव के रास्ते से होकर दिल्ली के लिए जा रहे है ताकि हम किसानों की न्याय की लड़ाई में शामिल हो सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।