कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी की कवायद शुरू

बरेली। कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत अलग चौकी बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग गई है. यह चौकी कोतवाली के अंतर्गत ही आएगी. इस चौकी का प्रमुख कार्य कोर्ट परिसर में आने वाले मुजरिम की सुरक्षा व्यवस्था को देखना होगा. इसके साथ ही कलेक्ट्रर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इन्हीं चौकी के पुलिसकर्मियों पर होगी. चौकी में एक दारोगा के साथ चार सिपाहियों की तैनाती होगी। इसके लिए अलग कक्ष का कोई निर्माण नहीं होगा. कोर्ट परिसर में बने कमरों में से एक अलग कमरे में चौकी का संचालन होगा. इस चौकी के बनने के बाद कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चौकियों की संख्या 8 हो जाएगी. अभी तक कोतवाली के अंतर्गत जिला अस्पताल चौकी को मिलाकर कुल 7 चौकियां थी. इसमें पहले कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सिटी स्टेशन चौकी के अंतर्गत थी. इसके साथ ही कोर्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही थी.गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के स्पेशल जज को शरारती तत्वों ने पत्र भेजकर परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. जिला जज रेणु अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट परिसर में चौकी बनाने के लिए एक कमरा दे दिया गया है. चौकी बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ये चौकी थाना कोतवाली के अंर्तगत आएगी मगर सुपर विजन कोर्ट अंडर में करेगी.

– विजय बब्बल सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।