बरेली। देश भर में चल रहा लॉकडाउन की वजह से स्कूल व प्रशिक्षण संस्थान बंद चल रहे है। स्कूल के टीचर तो ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे है। ऐसे में अब प्रशिक्षण संस्थान भी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे है। वेबीनार के जरिए लगभग 100 शिक्षकों को बारह दिनों की रेमेडियल ट्रेनिंग में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया। वेबीनार के जरिए प्रशिक्षण के बारहवे यानी आखरी दिन पूर्व डायट प्रवक्ता शिवानी यादव ने कहा कि पढ़ाई हो या प्रशिक्षण सभी मे तकनीक का इस्तेमाल अब अहम हो गया है। डॉ यूनुस हुसैन, वीरेन्द्र तोमर, देवेंद्र प्रताप सिंह व अनुज शर्मा ने वेबिनार प्रशिक्षण के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। शिक्षक नेता सतेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इसी प्रकार पूरे जिले के विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षक वेबिनार करेंगे। नीता जोशी ने स्कूलों में पुस्तकालय को बेहतरीन बनाने का तरीका बताया। नम्रता वर्मा व देवेन्द्र प्रताप ने स्मार्ट क्लास में बच्चों को पढ़ाने के टिप्स बताये। डॉ. यूनुस हुसैन ने बताया कि टीएलएम के जरिए बच्चों को बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। डीपी सिह ने बच्चों मे बाल संसद बनाए जाने और उनमे नेतृत्व क्षमता जागरूक करने पर बल दिया। प्रीति सिंह, मिनी वर्मा, अमर द्विवेदी, प्रशांत गंगवार इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति दी।।
बरेली से कपिल यादव