प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बेसिक शिक्षा विभाग में प्रेरणा एप लागू किए जाने का शिक्षक तीखा विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में आंदोलन भी चल रहा है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर धरना दिया गया।जिसमें प्रेरणा एप व सेल्फी के माध्यम से शिक्षकों की हाजिरी लगाए जाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की गई है।संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश बाबू गंगवार के नेतृत्व में यह धरना दोपहर से शुरू हुआ और काफी देर तक चलता रहा। शिक्षकों की ओर से कहा गया है कि प्रेरणा एप व सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति का जो आदेश दिया गया है वह निजता का हनन है,इसे वापस लिया जाए।इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने,राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा सुविधा देने तथा मृत शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति देने की मांग भी की गई है।12 सितंबर को दो बजे से पांच बजे तक बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।13 सितंबर को डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।धरना देने वालों में संजय कुमार शर्मा,गुलरेज हुसैन जैदी,आनंद स्वरूप शर्मा,विनोद चौधरी,राहुल यदुवंशी,नफीस अंसारी,रुचि अग्रवाल,हीना तबस्सुम,संजीत सक्सेना,हिमांशु छाबड़ा,ओमप्रकाश,उमेश चंद्र,प्रतिमा शर्मा,संजना शर्मा,सीमा अग्रवाल,सीमा रस्तोगी,प्रीति शर्मा,मीरा आर्य,सुनीता रानी,हेमंत गंगवार,गौरव सक्सेना,राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।