प्राथमिक शिक्षा में अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण: अशोक सिंह

  • 272 बच्चों को मिला स्वेटर

पिंडरा/वाराणसी- खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि बिना अभिभावकों के जागरूक हुए प्राथमिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन नहीं हो सकता।
उक्त बातें सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में आयोजित स्वेटर वितरण व अभिभावक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं।यदि अभिभावक प्रतिदिन विद्यालय आकर शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता परखे तो निश्चित ही सुधार होगा। इस दौरान उन्होंने 272 बच्चों को स्वेटर वितरित किया। बच्चे स्वेटर पाने के बाद प्रफुल्लित दिखे।इस दौरान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने अभिभावकों को स्वागत व संचालन सहायक अध्यापक सिद्धनाथ सिंह ने किया। इस सुनील कुमार, रामाश्रय, प्रीति सोनकर, बनारसी, हीरालाल, बृजेश ,छेदीलाल,सिरपत्ति,रमपट्टी समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।