प्राकृतिक झरने का सौन्दर्यकरण कराने का आश्वासन दिया विधायक ने

कोच (जालौन) उ प्र की अन्तिम सीमा पर वसे ग्राम सलैया बुजुर्ग मे वहते प्राकृतिक झरने के सौन्दर्यकरण की माँग ग्रामवासी वहुत लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से करते आ रहे थे पर उनकी माँग पर किसी का ध्यान नही जा रहा था लेकिन गांव वासी भी हार मानने को तैयार नही थे जो भी गांव मे आता सबको उस प्राकृतिक झरने की स्थिति को दिखाते जिससे पूरे गांव वासी ठण्डक पाते नहाते और अन्य दैनिक जीवन के काम निबटाते गत दिवस कोच माधौगढ विधानसभा के विधायक मूलचंद निरंजन अपने साथियों के साथ ग्राम सलैया बुजुर्ग एक शादी समारोह मे पहुँचे तो गांव के पूर्व उप प्रधान कोमल सिंह कौरब भरत सिंह कौरब नन्हेराजा भगवान सिंह कौरब दादा जी डा अरविन्द सिंह कौरब राम औतार सिहं कौरब रमेश सिंह कौरब आत्मादास पूजारी राहुल कौरब राघवेन्र्द सिंह कौरब मान सिंह कौरब गोविन्द सिंह गिरेन्र्द सिंह कौरब कौरब कल्लू शिवहरे सलैया निवासी हाल निवास कोच वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया नरेशपाल सिहं कौरब आदि ने विधायक मूलचंद निरंजन से उक्त माँग रखी जिस पर विधायक ने आश्वासन तो दिया ही मौके पर देखने भी पहुचे उन्होंने माना कि ये प्राकृतिक जल स्रोत गांववासियो के लिये वहुत जरूरी है न केवल गांव वासियो के लिये वरन राहगीरो के लिये भी लाभकारी है उन्होने सम्वन्धित जे ई को फोनकर स्टीमेट तैयार करने का निर्देश फोन पर दिया और कहा कि जल्द ही जे ई द्वारा इस स्रोत का निरीक्षण किया जायेगा स्टीमेट तैयार कराकर इसका सौन्दर्यकरण कराया जायेगा लम्बे समय से चली आ रही ग्रामीणों की माँग को विधायक ने स्वीकारा तो गांववासियो मे प्रसन्नता की लहर दौड गयी और विधायक को ह्रदय से धन्यवाद दिया इस मौके पर विधायक जी के साथ महेन्द्र पटेल चाँदनी राकेश पटेल धनौरा आदि उपस्थित रहे

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।