बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राइवेट बस ने खाली टैम्पो मे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते टेंपो चालक टेंपो से बाहर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बरेली से फतेहगंज पश्चिमी की तरफ आ रहे टेंपो को राधा कृष्ण मंदिर के सामने दिल्ली की तरफ से आ रही प्राइवेट टूरिस्ट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो चालक सतीश यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही चौंकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस से घायल को अस्पताल मे भिजवा दिया। इधर घटना के बाद ड्राइवर प्राइवेट बस को मौके से भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया जिस वाहन से टक्कर लगी है उसका नम्बर स्पष्ट नही हो पा रहा है। वही चौकी इंचार्ज राजेश रावत ने बताया कि टेंपो चालक सतीश यादव के सिर में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टूरिस्ट प्राइवेट बस की टोल प्लाजा से फुटेज निकलवाई जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राहगीरों ने बताया कि प्राइवेट टूरिस्ट बस में जब टेंपो में टक्कर मारी तो टेंपो दो तीन पलटे मारकर रोड के किनारे सीधा खड़ा हो गया। और टेंपो चालक के सिर में लंबी चोट लगने से बेहोश हो गया था।।
बरेली से कपिल यादव