प्रशासनिक लापरवाही के कारण गौशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल नहीं:अब तक 3 पशुओं की मौत

चन्दौली- खबर चंदौली से है जहां योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए देखी जा रही है।सभी छुट्टा पशुओं को अस्थाई गौशाला बनाकर उसमें उनके रहने व खाने के प्रबंध किए जाने के आदेश को अधिकारी दरकिनार करने लगे हैं।ताजा मामला चंदौली के चकिया से है जहां सड़कों व खेतों से पकड़े गए छुट्टा पशुओं को पालिकाकर्मियों व पंचायत कर्मियों द्वारा अस्थाई गौशाला बनाकर सरण तो दे दी गई लेकिन उनके भोजन के नाम पर सूखे पुआल परोसे जा रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाही के कारण गौशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल नहीं हो पा रही है जिसके कारण अब तक 3 पशुओं की मौत हो चुकी है।इस संबंध में नगर पंचायत चेयरमैन ने पशुओं के समुचित देखभाल का दावा तो कर दिया लेकिन उन दावो की हकीकत कुछ अलग है।हालांकि इस संबंध चकिया के एसडीएम ने कहा कि अभी तक 3 पशुओं की मौत हो चुकी है लेकिन जब तक 10 पशु की मौत एक साथ नही होगी तब तक हम पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों की जांच नही करवाएंगे।फिलहाल गौशालाओं में मवेशी कमजोर व बीमार होते जा रहे हैं और प्रशासनिक अमला कुछ और मौतों की प्रतीक्षा में लगा हुआ है।

रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।