प्रमुख सचिव का शाहजहांपुर दौरा:CHC निर्माण दाई संस्था पर गिरी गाज,जांच तक भुगतान नही

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी शाहजहांपुर डिम्पल वर्मा ने शाहजहाँपुर के ब्लाॅक खुटार का किया दौरा साथ ही खुटार ब्लाॅक के गाँव रसंवाँ कलाँ में प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएँ साथ ही बच्चों को ड्रेस किताबें बेग वितरण में सस्ती ड्रेस बेग व बुकों में प्रिंट सही से ना होनें पर भड़की प्रमुख सचिव कहा की यह सब क्या है|और जब मेरे द्वारा वितरण करनें में घटिया चीजें बच्चों को दी जा रही हैं|तो हमारे पीछे क्या खेल खेला जा रहा होगा उन्होंने कड़े शब्दों में बीएसऐ,राकेश कुमार को लताड़ लगाते हुए कहा की आप हमारे शाहजहाँपुर के डीएम अमृत त्रिपाठी को गलत सूचना देकर मिस गाईड करके ड्रेस किताबों व् बेगों में कमीशन लेकर कार्य कराते हो प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने डीएम अमृत त्रिपाठी को आदेश देते हुए कहा की इसकी मंडल स्तर से जाँच कराईये और अगर उसमें भी कोई शंका हो तो आप लखनऊ से जाँच कराकर हमें तत्काल सूचित करें|वहीं चौपाल में बच्चों से गिनतियाँ और पहाड़े भी पूँछे गये जहाँ पर कुछ बच्चों ने पहाड़े नहीं सुना पाये उसके बाद डीएम और प्रमुख सचिव के साथ साथ एसपी ने मिलकर सभी बच्चों को टॉफी और बिस्किट वितरण कर भविष्य में उन्हें एक अच्छे नागरिक के साथ साथ एक अधिकारी बननें का आशीर्वाद दिया और इसी के साथ मौजूद पात्र महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस एवं चूल्हा वितरण किया उसके बाद प्रमुख सचिव डीएम एसपी ने स्कूल के अंदर हरितमा योजना के अंतर्गत पौधारोपण कर सभी को संदेश दिया की अपनें जीवन में अपनें जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह पर एक वृक्ष अवश्य लगायें|

इसी दौरान स्कूल से निकलते वक्त रसौई घर को भी चेक किया और खुद सब्जी को चख्कर स्वाद लिया और कहा की यह भोजन आज इसलिए अच्छा बना है|की हमारे आनें की सूचना पहले ही हमारे अधिकारी दे देते हैं|जिससे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पहले ही सचेत हो जाते हैं|

रसंवाँ कलां से निकलते ही वह सीधे खुटार निर्माणाधीन सीएचसी पहुंची जहाँ पर पांच करोड़ की लागत से बन रही सीएचसी में खामियां देखकर नाराजगी व्यक्त की और बची सीएचसी की भूमि की पेमाईस कराकर महिला सीएचसी के लिए भूमि अधिग्रहण करनें का दिया आदेश वहीं पहले से मौजूद शिकायत कर्ताओं ने शिकायतों का पुलिंदा रख दिया जिसमें लोगों ने बन रही सीएचसी के घोटाले की जांच की मांग की वहीं प्रमुख सचिव ने डीएम् अम्रत त्रिपाठी से जांच लखनऊ के उच्च अधिकारियों द्वारा कराये जानें के लिए डीएम को पत्र लिखकर भेजनें के लिए कहा और जांच होनें तक इंजीनियर और ठेकेदार का सारा पैसा रोंकनें का आदेश दिया|
प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा एवं डीएम अमृत त्रिपाठी एसपी एस चनप्पा ने खुटार थानें का निरीक्षण किया जहाँ सभी फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण कर कायर्वाही करनें का आदेश दिया और थाने में बारीकी से सभी जरुरी रजिस्टर,देखकर इंचार्ज थाना अधक्ष्य, सिपाही और गार्ड को प्रमुख सचिव ने नकद राशी से पुरष्कृत किया वहीं ब्लाक में कई कर्मचारियों को नदारद पाकर अधिकारीयों की लगायी फटकार और नसीहत देकर छोड़ा दिया|और उसके बाद वह शाहजहाँपुर के लिए रवाना हो गई|
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।