प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना हर घर बिजली के तहत लगाया कैंप

झांसी/पूंछ– विद्युत विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़ोरा खुर्द में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली का वादा पूर्ण करने के लिए कैंप लगाया गया। बताया गया है कि योजना के तहत हर गांव के घर- घर में विद्युत कनेक्शन देने के उद्देश्य से ग्राम मड़ोरा खुर्द में विधुत विभाग के जेई द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत हर घर विजली के अंतर्गत ग्राम में कुल 9 कनेक्शन दिए गए। जिसमे से 6 ए पी एल व 3 बी पी एल कनेक्शन दिए गये। इस दौरान विधुत जेई उमेश राजन, बड़े बाबू मु शमीम कुँअर सिंह व ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण मौजूद रहे। इसी के साथ क्षेत्र में विधुत की व्यवस्था गर्मी आते ही चरमराने लगी हैl रोस्टिंग का समय विभाग द्वारा निश्चित नहीं किया गया हैl रात्रि के होते ही विजली का आना जाना चालू हो जाता है, जिससे क्षेत्रीय लोगो को अभी से ही गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा हैl वही शासन की लाख मंशा के बाद भी विधुत विभाग अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है, ग्राम सिकंदरा में झूलते हुए विधुत के तार इस बात का जीता जागता सबूत हैl जर्जर तार जमीन को छूते हुए तार किसी भी अनहोनी को आमंत्रण देते दिख रहे हैंl लोगो ने विधुत की कटौती का समय निश्चित के साथ ग्राम के विधुत तारो को बदलने की मांग की है ।

रिपोर्ट- दयाशंकर साहू मोंठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।