दिल्ली- आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अभी कई बड़ी महत्वपूर्ण बातें की जिसमें करोना से लड़ने के लिए रविवार 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी बत्तियां बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च, या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर और उस समय घर की सभी लाइट बंद करेंगे तो चारों तरफ हर व्यक्ति दिया जलाए तब प्रकाश की उस महान शक्ति का एहसास होगा जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं यह उजागर होगा उस प्रकाश में उस रोशनी में उजाले में हम अपने मन में यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं है कोई भी अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प है इसी के साथ प्रधानमंत्री का यह भी अपील की इस कार्य के दौरान आप अपने घर में ही बने रहे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें करो ना की चेन तोड़ने का यही रामबाण है इसलिए 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे कुछ पल अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण कर 130 करोड़ देशवासियों की कल्पना कीजिए 130 करोड़ जनता की महा शक्ति का एहसास कीजिए प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन में सभी देशवासियों से यही अपील।