चंदौली- प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उन्हें समुचित समुचित व्यवस्थाएं नहीं दे पा रहे नाही रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं जिससे युवा बेरोजगारी की दंश झेल रहा है ।उक्त बातें सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने रविवार को धानापुर में स्वर्गीय चौधरी सुमेर सिंह यादव की स्मृति में आयोजित समाजवादी ग्रामीण प्रीमियर लीग के समापन के अवसर पर कहीं उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि खेल को सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खेल का हिस्सा है ।खेल से स्वास्थ सुदृढ़ होता है और मस्तिष्क का चौमुखी विकास भी होता है इस प्रतियोगिता का निशुल्क आयोजन काबिले तारीफ है ।उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जारी संघर्ष में साथ देने का युवाओं से आह्वान किया और कहा कि प्रधानमंत्री पकोड़े , चाय व अखबार बेचने कोही रोजगार सृजन मानते हैं अगर ऐसा ही रहा तो भारत में शिक्षित युवाओं को अब पकौड़े दुकान ही सजानी पड़ेगी। प्रतियोगिता के समापन पर विधायक ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर उनकी हौसला अफजाई किया। फाइनल मैच खरखोलियां बनाम लखाईपुर के बीच खेला गया जिसमें 15 ओवर के मैच में लखाईपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए जवाब में खरखोलियां की टीम 51 रन पर ही ऑल आउट हो गई । इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राहुल यादव उत्साह की और ₹2000 नगद तो मैन आपदा मैच लखाईपुर के डब्बू को दिया गया ।इस दौरान मुख्य रूप से राजेश यादव, रामधनी यादव, विपिन यादव, अनिल अरविंद, शशिकांत, इंदल,अखिलेश, इदरीस अली,अमरेंद्र ,राजा यादव,सुनील, अनुज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे मैच में अभय सिंह ने अंपायर की निष्पक्ष भूमिका निभाकर कुशल निर्णायक की भूमिका अदा की।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम