प्रदेश के पहले एसी परिषदीय स्कूल का पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

बरेली। शहर के कंपोजिट स्कूल जसोली का शनिवार को शुभारम्भ हो गया। प्रदेश के पहले एसी परिषदीय स्कूल का पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरेशी ने शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जल्द ही इसी मॉडल की तर्ज पर शहर और तहसील स्तर के कई स्कूलों को नया रूप दिया जाएगा। जसौली प्राथमिक विद्यालय को मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरेशी ने गोद लेकर मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया है। यह स्कूल प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय है जो की पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्कूल फाइव स्टार होटल को मात दे रहा है। इस मौके पर ही पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने तहसील के ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है। जिनकी कायाकल्प की आवश्यकता है। इस मौके पर जिला अधिकारी नितीश कुमार ने शहर के उद्यमियों से अपील की कि वे अपने स्तर पर शहर और देहात क्षेत्र के स्कूलों को गोद लेकर इसी तरह से मॉडल कर सकते है। शहर की रंगत और चाक-चौबंद को देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी दांतो तले उंगली दबा ली। बीएसए विनय कुमार ने हाजी शकील कुरेशी से कहा कि अन्य स्कूलों को बेहद कम खर्चे पर ही मॉडल बनाएं क्योंकि इस विद्यालय में इन्होंने लगभग 3 करोड रुपए खर्च करके विकसित किया है। दिलचस्प बात यह है कि केंद्रीय मंत्री के पिता भी कभी इस स्कूल में ही शिक्षक रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मारिया फ्रोजन के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी भी मौजूद रहे। हाजी शकील ने ही स्कूल के कायाकल्प के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये दिए थे। डीएम नीतीश कुमार, सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग के साथ ही बीएसए विनय कुमार व भाजपा नेता गुलशन आनंद डॉ कबीर अहमद अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।