उत्तराखंड/देहरादून- प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप का आज तीसरे दिन का पहला मुकाबला राम राज क्रिकेट अकेडमी A और केडीसी दिल्ली के मध्य खेला गया। जिसमे बारिश के कारण निर्धारित 20-20 ओवरो के मुकाबले मे राम राज क्रिकेट अकेडमी ने पहले टाॅस जीतते हुए बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरो मे 3 विकेट खोकर 160 रन बनाये। राम राज क्रिकेट अकेडमी की ओर से सर्वाधिक विकास ने 26 गेंदो मे 41 रनो की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज अभिषेक सिंह 28, रोबिन 27 व गिरीश रतूड़ी ने 25 रनो का योगदान दिया। 160 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली केदीसी की टीम राम राज क्रिकेट अकेडमी के कप्तान राजेश रावत की फिर्की ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गयी और मात्र 15:2 ओवरो मे मात्र 76 रनो पर ढेर हो गयी। दिल्ली केडीसी का एकमात्र बल्लेबाज ही दहाई का आँकड़ा पार कर सका। राजेश रावत ने घातक 4 ओवरो मे गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट देकर 7 विकेट अपने नाम किये। बाकी अन्य गेंदबाज रबाड़ा 1 विकेट व कुसागर रावत ने एक विकेट लिया। दिल्ली केडीसी की ओर से सर्वाधिक नरेन्द्र चौहान ने 19 रनो का योगदान दिया।
राम राज क्रिकेट अकेडमी के कप्तान राजेश रावत को उनकी सफलतम व जबर्दस्त गेंदबाजी के लिये मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजेश रावत ने 7 विकेट लेने के साथ ही क्रिकेट मे ओर सम्पूर्ण जगत मे एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। 7 विकेट लेने वाले राजेश रावत ने बाकी बाकी के तीन बल्लेबाजो का कैच भी खुद पकड़ा ओर विपक्षी टीम के पूरे 10 खिलाड़ियो को अपने हाथो आउट करने का रिकॉर्ड कायम किया जो उत्तराखंड की क्रिकेट मे एक अनोखा ओर नया रिकॉर्ड बन गया है।
– रूहिना इदरीसी,देहरादून
प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप:राजेश रावत की फिर्की के आगे विफल रही केडीसी दिल्ली टीम
