प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ मुखिया संघ का आमरण अनशन शुरू

समस्तीपुर /विभूतिपुर-विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनमानी व अपने दलालों की मनमानी अपने दलालों के माध्यम से शौचालय अनुदान राशि में ₹3000, प्रधानमंत्री आवास योजना आवास सहायक एवं दलालों द्वारा 15 से ₹20000 वसूली करना।
तथा बेवजह चोरा टभका पंचायत एवं सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पंचम वित्त 14वें वित्त योजना के खातों को सील कर दिए जाने के खिलाफ, कन्या विवाह योजना की राशि का भुगतान नहीं करने, वंचित पेंशन धारियों के पेंशन भुगतान नहीं होने के खिलाफ बचे हुए लोगों को प्रधानमंत्री आवास सूची में दर्ज करने व समस्त जनप्रतिनिधि के भत्ता का भुगतान अबिलम्ब करने ,BDO को प्रखंड कार्यालय में बैठने की गारंटी करने आदि मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर मुखिया संघ ने आमरण अनशन शुरु किया।
अनशन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया श्री अमरेश प्रसाद सिंह ने किया। वही संचालन यमुना प्रसाद सिंह ने किया।अनशन मे मुखिया सुलेखा कुमारी, रानी देवी, सीता देवी, मंजू देवी, रिंकू कुमारी ने माला पहनाकर आमरण अनशन शुरू किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को महेश कुमार मुखिया रामबालक साहनी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, राधे श्याम पासवान, ओम प्रकाश पासवान ,ललन सिंह, अमरजीत ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।