पोस्टर लगाकर पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया जागरूक

शेरकोट/बिजनौर – कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस द्वारा पोस्टर लगाए गए । इन पोस्टर के माध्यम से कोरोना रोग की जानकारी एवं उससे बचाव का विवरण जन जन तक पहुंचाना है। शेरकोट थाना के सभी पुलिस कर्मचारियों को एकत्रित कर कोरोना वायरस के संबंध में सतर्क रहने तथा बचाव के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क वितरण किये और समझाया गया कि क्षेत्र के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरुक करने का कार्य करें इस अवसर पर थाना शेरकोट का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा दूसरी ओर हरेवली चौकी इंचार्ज को भी कोरोना वयरस के बचाव के तरीके तथा सतर्कता बरतने और संक्रमण से बचाव के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने स्थानीय व्यक्तियों को मास्क़ भी वितरित किए क्षेत्रीय व्यक्तियों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की इस अवसर पर राम अवतार यादव तनुज बंसल सैनी अंकुर जैन शुभम विडला शाहनवाज खान आरिफ ख्वाजा विजेंद्र कुमार रवि सुकलाल सिंह छोटेलाल डॉक्टर नईमुद्दीन इदरीसी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।