*दो दिनों से टूटा पड़ा नाला नही ले रहा कोई भी सुध
मुज़फ्फरनगर – जनपद के दो थाना क्षेत्रों की सीमा अंतर्गत कई किसानो के खेतों में गन्दे नाले का पानी भर गया जिससे किसानो की कई लाख की गेहू व अन्य फसलें खराब हो गयी गुस्साए किसानों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया ।
जानकारी के अनुसार खेतों में नाले का गन्दा पानी भरा हुआ है। पीड़ित किसानो का आरोप है कि भोपा रोड, जोली रोड की तमाम पेपर मिलों जिसमें मीनू पेपर,सिल्वर टन पेपर मिल सहित कई पेपर मिलों द्वारा रात में मिलों का गन्दा पानी नाले में छोड़ा जाता है। प्रदूषण विभाग की चांदी कट रही है और किसान परेशान हो रहे है।
तो वहीं पीड़ित किसानो का आरोप है कि जब थाना सिखेड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर आना भी गंवारा नही समझा ।थाना सिखेड़ा व नई मण्डी थाना अंतर्गत गैलेक्सी पेपर मिल के पास की घटना बतायीं जा रही है ।
रिपोर्ट भगत सिंह