पेड़ टूटने से गंभीर घायल ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

रुद्रप्रयाग/ उत्तराखंड – विगत दिनों चारा पत्ती लेने घर के पास एक ब्यक्ति पेड़ के टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर रूप से घायल ब्यक्ति के दाहिने हाथ,कमर की रीढ़ की हड़ी टूट गई थी जिसके ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में पांच लाख लगने को लेकर पीड़ित के पुत्र ने मुख्यमंत्री व लोगों से आर्थिक सहायता मांगी है।
बता दें कि विगत दिवस चौदह फरवरी को बचन्स्यु चौंथला निवाशी राम सिंह रावत पुत्र श्री घ्याली सिंह रावत उम्र लगभग 68 वर्ष जिला रुद्रप्रयाग चारापत्ती लेने गांव के पास भीमल के पेड़ को काट ही रहे थे कि पेड़ नीचे से उखड़ गया।जिससे उनके दाहिने हाथ की हडी व कमर की रीढ़ की हड़ी टूट गई उक्त घायल को उपचार के लिये बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया,गंभीर स्थिति को देखते हुवे डॉक्टरों ने एम्स के लिये रेफर किया।लेकिन साथ गये लोगों द्वारा एम्स न ले जाने की सलाह दी कि चंडीगढ़ पीजीआई ले जाने की बात कही और वह चंडीगढ़ पीजीआई में विगत 10 दिनों से उपचार कर रहे है।लेकिन आर्थिक तंगी होने से उनके पुत्र कृष्णा सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिख कर उपचार में आ रहे 5 लाख खर्च आने की बात कही है और लोगों को अकॉउंट नम्बर sbi 11561346733 व मोबाइल नम्बर 6396647744,7817936918 पर सम्पर्क व आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया है। जिससे उनके पिताजी की कमर की रीढ़ की हड़ी का ऑपरेशन हो सके।साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आयुषमान भारत स्वास्थ्य कार्ड( गोल्डन) कार्ड यंहा नही चल रहा है ।अस्पताल वालों का कहना है कि यह कार्ड सिर्फ उत्तराखण्ड में ही चलेगा।जिसको लेकर उन्होंने लोगों से अपने पिता के उपचार के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की है।

– इन्द्र जीत सिंह असवाल के साथ दिलवर विष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।